बंद करे

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्‍करण

एकीकृृत बागवानी विकास मिशन

उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत बागवानी विस्तार, मसाला कार्यक्रम में प्याज की खेती, पुष्प विकास में गेंदा की खेती, बागवानी में मशीनीकरण, संरक्षित खेती आदि शामिल है। योजनान्तर्गत पारम्परिक फसलों के क्षेत्रों को बागों, पुष्पों, सब्जियों, मशालों के उत्पादन क्षेत्रों का परिवर्तित करना तथा तकनीकी ज्ञान का प्रसार करना, बागवानी विकास के लिए चल रहे अनेक योजनाबद्व कार्यक्रमों को आपस मे सहक्रियाशील रूप मे सहयोगी बनाना तथा इन्हे दूसरों की ओर अभिमुख होकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना विकसित करना और इनका प्रसार किया जाना है। योजना का मूलभूत उददे्श्य बागवानी उत्पादन मे वृृद्धि करना पोषण सुरक्षा मे सुधार तथा किसानों के लिए आय सृृजन मे सहायता करना है। योजना में अनुमन्य सहायता भारत सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा क्रमशः 60ः40 के अनुपात में वित्तपोषित है। योजना पूर्णतः डी0बी0टी0 (DBT) के माध्यम से अनुदान देय है।

लाभार्थी चयन हेतु पात्रता की शर्ते

1. योजना में लाभार्थी का आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण हेतु http://dbt.uphorticulture.in/ पोर्टल पर सुनिश्चित होंगें। पंजीकरण के लिए लाभार्थी को यथा-आधार कार्ड, बैक पासबुक, खतौनी तथा फोटो की अनिवार्यता है।
2. लाभार्थी के पास उपयुक्त भूमि स्वयं के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज होनी चाहिए राजस्व अभिलेखों में लाभार्थी के नाम स्वयं की भूमि न होने की दशा में यदि लाभार्थी द्वारा उपयुक्त भूमि किराये पर ली जाती है, तो उक्त भूमि का रजिस्ट्रर्ड लीज डीड (परियोजना के उद््देश्यों की पूर्ति एवं उपयोगिता की समयावधि तक के लिए) कराया जाना आवश्यक है।
3. भूमि यथा संम्भव सड़क के किनारें हो, जिससे विपणन एवं प्रचार-प्रसार मंे सुविधा हो सकें।
4. कार्यक्रम की आवश्यकतानुसार सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो।
5. लाभार्थी को सम्बन्धित कार्यक्रम की प्रारम्भिक तकनीकी जानकारी हो। लभार्थी नई तकनीकों को अपनाने हेतु जागरूक हो एवं उसकी अभिरूचि औद्यानिक कार्यक्रमों के प्रति होनी चाहिए।
6. लाभार्थी मिशन अन्तर्गत अनुदान धनराशि के अतिरिक्त सम्बन्धित कार्यक्रम पर व्यय होने वाली धनराशि तथा आवश्यक संसाधनों को वहन करने में सक्षम हो।
7. लाभार्थी द्वारा कार्यक्रमो/ अवस्थापना (जहंा जैसा हो) की चौकीदारी व सुरक्षा का पूर्ण उत्तरदायित्व वहन करने मे सक्षम हों।

क्रमांक योजना का नाम लाभार्थियों कि सूची (वर्ष वार )
1 एकीकृृत बागवानी विकास मिशन  वर्ष 2021-22