बंद करे

झझरी मस्जिद

दिशा

यह मस्‍जि‍द मुहल्‍ला सि‍पाह जनपद जौनपुर में गोमती के उत्‍तरी तट पर वि‍द्यमान है। इसको इब्राहि‍म शाह शर्की ने मस्‍जि‍द अटाला एवं मस्‍जि‍द खालि‍स के र्नि‍माण के समय बनवाया था क्‍योंकि‍ यह मुहल्‍ला स्‍वयं इब्राहि‍म शाह शर्की का बसाया हुआ था। यहॉ पर सेना, हाथी, घोड़े, उंट एवं खच्‍चर रहते थे। सन्‍तों पंडि‍तो का स्‍थल था। सि‍कन्‍दर लोदी ने इस मस्‍जि‍द को ध्‍वस्‍त करवा दि‍या था। सि‍कन्‍दर लोदी द्वारा ध्‍वस्‍त कि‍ये जाने के बाद यहॉ के काफी पत्‍थर शाही पुल में लगा दि‍ये गये है। यह मस्‍जि‍द पुरानी वास्‍तुकला का अत्‍यन्‍त सुन्‍दर नमूना है।

फोटो गैलरी

  • झझरी मस्जिद

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा लाल बहादुर शास्त्री बाबापुर, लगभग 50 किमी है

ट्रेन द्वारा

यह रेलवे स्टेशनों (जौनपुर सिटी / जौनपुर जेएन) से लगभग 4-5 किमी दूर है, ऑटो रिक्शा / ई-रिक्शा वहां पहुंचने के लिए उपलब्ध हैं।

सड़क के द्वारा

यह मस्जिद जौनपुर बस स्टैंड से 3 किमी की दूरी पर है, ऑटो रिक्शा / ई-रिक्शा वहां पहुंचने के लिए उपलब्ध हैं।