बंद करे

जामा मस्जिद

दिशा

जौनपुर में शाहगंज रोड पर पुरानी बाजार के निकट 200 फीट से भी ज्‍यादा उचाई लिए हुए यह मस्जिद विशिष्‍ट शर्की कालीन उपलब्‍धि है। इब्राहिम शाह के जमाने में इसकी बुनियाद पड़ चुकी थी तथा विभिन्‍न चरणों में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ। यह हुसेन शाह वक्‍त पूर्ण बनकर तैयार हुई। यह मस्जिद काफी विस्‍तृत आकर्षक व कलात्‍मक है तथा उपर तक पहुचने के लिए 27 सीढि़यां है इसका दक्षिणी द्वार पृथ्‍वी तल से 20 फीट उंचा है। इसके भीतरी प्रांगण का विस्‍तार 219 X 217 फीट है। इस‍के प्रत्‍येक दिशा में फाटक है। पूर्वी फाटक को सिकन्‍दर लोदी ने ध्‍वस्‍त कर दिया था। मस्जिद का सम्‍पूर्ण घेरा 320 फीट पूर्व पश्चिम व 307 फीट उत्‍तर दक्षिण है। इस मस्जिद की सजावट, मिश्री शैली के बेले- बूटे, मेहराबों की गोलाइयों, कमल, सूर्यमुखी व गुलाब के फूलों का वैचित्रय, जाली आदि दर्शनीय है।

फोटो गैलरी

  • जामा मस्जिद

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा लाल बहादुर शास्त्री बाबापुर, लगभग 50 किमी है

ट्रेन द्वारा

यह मस्जिद शाहगंज रोड पर स्थित है, यह जौनपुर जं0 रेलवे स्टेशन से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर है।

सड़क के द्वारा

यह जौनपुर बस स्टैंड से लगभग 5 किमी दूर है, वहां पहुंचने के लिए कई स्थानीय परिवहन उपलब्ध हैं।