बंद करे

वाद

राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली एनo आईo सीo उत्तर प्रदेश राज्य इकाई द्वारा विकसित एक वेबसाइट है जिसका उद्देश्य,प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालय के कम्प्यूटरीकरण राजस्व न्यायालयों की कार्यवाहियों में शत प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित करवाना तथा वादों से सम्बंधित सूचनाये जैसे नियत तारीखों, न्यायालय द्वारा पारित आदेशों और न्यायालय में की गयी कार्यवाहियों की समस्त सूचनाये वादकारियों ,अधिवक्ताओं और जन-सामान्य को उपलब्ध कराना है।

नायब तहसीलदार न्यायालय से राजस्व अदालतों में इस तंत्र में पहले से ही 2275 अदालतें मौजूद हैं, राजस्व मामले से संबंधित सभी कार्यवाही जैसे अगली सुनवाई तिथि, अदालत के आदेश, रद्दीकरण और फाइलिंग को आसानी से इस वेब पोर्टल के माध्यम से “ऑनलाइन” देखा जा सकता है। अब मुकदमे और उनके अन्य लाभार्थियों को अपने मामलों की जानकारी और स्थिति ऑनलाइन देखा जा सकता है।

पर जाएँ: http://vaad.up.nic.in

तहसील कार्यालय, जौनपुर

स्थान : सभी तहसील कार्यालय | शहर : जौनपुर | पिन कोड : 222001