कैसे पहुंचें
जौनपुर गंगा मैदान में एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और यही कारण है कि यह उत्तर प्रदेश और भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है
वायु मार्ग
जनपद जौनपुर से निकटतम हवाई अड्डा लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट है जो जौनपुर वाराणसी मार्ग पर लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर बाबतपुर में स्थित हैा यह एयरपोर्ट देश के अन्य महानगरो से भली भॉति जुड़ा हैा यहा से व्यक्तिगत व सार्वजनिक दोनो प्रकार की उड़ाने संचालित की जाती है
रेल मार्ग
जनपद जौनपुर में जौनपुर जंक्शन(भण्डारी) , जफराबाद जंक्शन और जौनपुर सिटी मुख्य स्टेशन स्थित है । यहॉ से देश के विभिन्न महत्वपूर्ण श्हरो/स्थानो के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है ।
सड़क मार्ग
जौनपुर बस अड्डा शहर के मध्य में स्थित है। यहा से वाराणसी, लखनउ, गोरखपुर, इलाहाबाद, आजमगढ़, विन्ध्यांचल और अन्य महत्वपूर्ण श्हरो के लिए बसो की सुविधा उपलब्ध है। यहा से उ0प्रा0रा0 सड़क परिवहन की वातानूकुलित व साधारण बस सेवा का संचालन किया जाता है।