समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष रूप से अनसूचित जाति /जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्वित किये जाने हेतु प्रयासरत हैं I उपरोक्त वर्गों के छात्रों के कल्याणार्थ छात्रवृति योजना , निःशुल्क प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं परीक्षाओं हेतु कोचिंग एवं निवास हेतु छात्रावासों की सुविधा भी विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाती है साथ ही साथ आश्रम पद्धति विद्यालयों के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है उपरोक्त के अतिरिक्त विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में वृद्धावस्था/ किसान पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना, बुक बैंक योजना, प्राथमिक पाठशालाओं को अनुदान, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों एवं छात्रावासों की स्थापना तथा आर्थिक समस्याओं के निराकरण हेतु उत्पीड़न की घटनाओं में आर्थिक सहायता , पुत्रियों की शादी एवं इलाज हेतु अनुदान दिया जाना मुख्य है
कृप्या अवलोकन करें:समाज कल्याण